HomeHindi Storyपंचतंत्र: भूखी चिड़िया

पंचतंत्र: भूखी चिड़िया

Hungry Bird panchtantra Story In Hindi

टींकू चिड़िया और उसका परिवार

एक घंटाघर में टींकू चिड़िया अपने माता-पिता और 5 भाइयों के साथ रहती थी। पूरा परिवार खुशी खुशी राहत था। टींकू चिड़िया छोटी सी थी। सबकी लदलीं थी। उसके पंख मुलायम थे। उसकी मां ने उसे घंटाघर की ताल पर चहकना सिखाया था।

घंटाघर के पास कुछ घर थे, बारी बारी से सभी टींकू चिड़िया और उसके परिवार के लिए रोज रोटी का टुकड़ा डालते थे।

खाना मिलना बंद होना

एक समय ऐसा आया, जब आस पास के लोग वो जगह छोर कर चले गए। टींकू चिड़िया और उसका पूरा परिवार को अब खाना मिलना मुश्किल हो गया। टींकू चिड़िया ओर उसका परिवार शिकार करना तो भूल ही गया था, क्योंकि उन्हे कहना आसानी से मिल जाता था।

एक दिन भूख से बेहाल होने पर टींकू चिड़िया के पिता ने कीड़ों का शिकार करने का फैसला किया। काफी मेहनत करने के बाद उन्हें कुछ छोटे छोटे कीड़े मिले, जो पूरे परिवार के लिए काफी नहीं थे। वे 8 लोग थे, इसलिए टींकू चिड़िया के पिता ने टींकू और उसके 2 छोटे भाइयों को खिलाने के लिए कीड़े साइड में रख दिए।

राख से रंगे टींकू, उसके भाई और उसकी मां

इधर, खाने की तलाश में भटक रही टींकू, उसके भाई और उसकी मां ने एक घर की खिड़की में चोंच मारी, ताकि कुछ मिल जाए, लेकिन कुछ नहीं मिला। उल्टा घर के मालिक ने उनपर राख फेंक दी, जिससे तीनों भूरे रंग के हो गए। चोट तो नहीं लगी, पर अब वह एक दूसरे को भी नहीं पहचान पा रहे थे।

उधर टींकू के पिता अभी भी कीड़ों को तलाश रहे थे। काफी तलाश करने के बाद टींकू के पिता को एक ऐसी जगह मिली, जहां काफी संख्या में छोटे कीड़े थे। उनके कई दिनों के खाने का इंतजाम हो चुका था। वह जब खुशी-खुशी घर पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला। वह परेशान हो गया।

तभी टींकू चिड़िया, उसका भाई और मां वापस लौटे, तो पिता उन्हें पहचान नहीं पाए और गुस्से में उन्होंने सबको भगा दिया। टींकू बार बार समझाने की कोशिश कर रही थी।

पर पिता को कुछ समझ नहीं आया।

टींकू चिड़िया की समझदारी

उसकी मां और भाई भी निराश हो गए, लेकिन टींकू ने हार नहीं मानी। वह उन्हें लेकर तालाब के पास गई और नहलाकर सबकी राख हटा दी। तीनों अब अपने पुराने रूप में आ गए। अब टींकू के पिता ने भी अब सबको पहचान लिया।

अब उनके पास खाने की भी कमी नहीं थी।

कहानी से सीख :

हमे हमेशा अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए। हमे हमेशा लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

Hungry Bird panchtantra Story In Hindi

Hindi Bhajan

Chalisa

Aarti

Wikipedia on Hinduism

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments