HomeBhajanजय गणेश जय महादेवा लिरिक्स

जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स

jai ganesh jai mahadeva lyrics

जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा,

जीने का सबक सीखा सांई के फकिरों से
तक़दीर झलकती है हाथों की लकीरों से।

कह दिया कह दिया कह दिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मेने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया।

तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया, 
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया, 
कह दिया कह दिया कह दिया,
मेने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया।

साँची गल सुनिये साई भगवान् है मेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साई सुल्तान है मेरा,
कह दिया कह दिया कह दिया
मेने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया।

जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा २
जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा २

ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४
ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४

दुखियन पे किरपा करो,
बहुत दूर से आया हूँ में,
झोली खाली लाया हूँ में,
बाबा मेरी आस ना तोड़ो,
मुझ निर्धन से मुह को ना मोड़ो,
मेने तेरा नाम लिया है,
अपने दिल को साई धाम किया है,
आँख से आंसू झलक रहे है,
तेरे चरणों में ये तड़प रहे है,
इनको छूकर पावन कर दे,
मुझको भी साई सदा सुहागन कर दे,
दुनिया ताने मार रही है,
बांझ कह के पुकार रही है,
ना हम रहेंगे ना समाज रहेगा,
अब ना कोई भी बाझ रहेगा,
जो कल हुआ है वो ना आज रहेगा,
सर पे उन्ही के सदा ताज रहेगा,
क्योंकि दुखियन पे किरपा करो
करे तेरी सेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।


माता जाकी पार्वती २
जो पार करे नैया वो पार्वती मैया २
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है २
माता जाकी पार्वती माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४
ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४


कोई लाया फूल यहाँ, कोई लाया फूल यहाँ,
कोई लाया फूल की माला -2
में निर्धन हूँ,
मैं क्या लाऊँ , में तेरे नाम का खाउँ,
कोई लाया फूल यहाँ -2
कोई लाया मेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४
ओम नमो नमो नमो नमो नमो ४

jai ganesh jai mahadeva lyrics

Hindi Bhajan

Chalisa

Aarti

Wikipedia on Hinduism

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments