HomeBhajanआ लौट के आजा हनुमान

आ लौट के आजा हनुमान

aalot Aa Laut Ke Aaja Hanuman lyrics tujhe shri ram bulate

आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है 
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण 
तुम्हे श्री राम बुलाते है 
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है

गए पवन सूत लाने संजीवन 
अब तक क्यों नही आये 
सेनापति सुग्रीव पुकारे 
नर बानर घबराये 
सब लोग भये सुनसान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है

कभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
आये लखन तुम 
अपनी माँ के हो इकलौते बेटे 
यु रुदन करत है महान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है

बीत गयी सब रैन
घडी रही ना एक पल भी  बाकि 
देख देख के राह तुम्हारी 
बैरन अंखिया तांकि 
कहि उदय ना हो जाये घात 
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है

रात समय हनुमान संजीवन 
ले सेना में आये झूमर लाली 
धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए 
तब जाग उठे बलवान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते हैआ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है 
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण 
तुम्हे श्री राम बुलाते है 
आ लौट के आजा हनुमान 
तुम्हे श्री राम बुलाते है

aalot Aa Laut Ke Aaja Hanuman lyrics tujhe shri ram bulate

Hindi Bhajan

Chalisa

Aarti

Wikipedia on Hinduism

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments