HomeHindi Storyतेनाली रामा : कौवों की गिनती

तेनाली रामा : कौवों की गिनती

Counting Of Crows Story In Hindi

तेनालीराम की परीक्षा

तेनालीराम की बुद्धिमता और हाजिर जवाबी से महाराज कृष्णदेव अच्छी तरह से परिचित थे। इसलिए, महाराज भी एक से बड़कर एक रोचक चुनीतिया तेनालीराम के लिए लेकर आते।

एक दिन बैठे-बैठे महाराज ने तेनालीराम से पूछा, “तेनाली, क्या तुम बता सकते हो हमारे राज्य में कौवों की कुल संख्या कितनी होगी?” महाराज का सवाल सुनने के कुछ देर बात तेनालीराम ने सिर हिलाते हुए कहा कि वह बता सकता है कि राज्य में कुल कितने कौवे हैं।

कौवों की सटीक गिनती पता लगाना

तेनालीराम की बात सुनकर महाराज ने कहा, “एक बार फिर से सोच लो तेनाली तुम्हें कौवों की सटीक संख्या बतानी है।” महाराज जानते थे कि कौवों की सटीक संख्या बताना मुश्किल है। फिर भी वह जानना चाहते थे कि आखिर तेनाली कैसे पूरे राज्यों के कौवों की संख्या का पता लगाएगा। महाराज जानते थे, की यह असंभव हैं, पर महाराज देखना चाहते थे, की तेनालीराम क्या करते हैं।

तेनालीराम ने फिर पूरे विश्वास से कहा, “महाराज, मैं आपको राज्य के कुल कौवों की संख्या जरूर बताऊंगा।”

महाराज ने तेनालीराम से कहा कि अगर वह ठीक एक सप्ताह बाद उन्हें राज्य के कौवों की संख्या नहीं बता पाया, तो उसे मृत्यु दंड दिया जाएगा।

महाराज की बात सुनकर तेनालीराम ने दोबारा विश्वास से कहा, “निश्चिंत रहिए महाराज, आपको आपके प्रश्न का सटीक उत्तर अगले हफ्ते तक मिल जाएगा।” इसके बाद महाराज से अनुमति लेकर तेनालीराम चले गए।

तेनालीराम द्वारा कौवों की संख्या बताना

ठीक एक सप्ताह बाद तेनालीराम महाराज के समक्ष पहुंचे। तेनालीराम ने कहा, “महाराज, मैंने हमारे राज्य के कुल कौवों की संख्या पता कर ली है। हमारे राज्य में कुल दो लाख बीस हजार इक्कीस कौवे हैं।” तेनालीराम का जवाब सुनकर महाराज हैरान हो गए और कहने लगे कि क्या सच में उनके राज्य में कौवों की संख्या इतनी है। महाराज को आश्चर्यचकित देखकर तेनालीराम ने कहा, “महाराज, अगर आपको मेरी बातों पर विश्वास नहीं है, तो आप किसी और से गिनवा सकते हैं।”

महाराज ने कहा, “अगर कौवों की गिनती कम ज्यादा हुई तो क्या तुम मृत्युदंड के लिए तैयार हो।” महाराज की बात सुनकर तेनालीराम ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे राज्य में कौवों की संख्या दो लाख बीस हजार इक्कीस ही है।

महाराज ने कहा की अगर कुछ काम या ज्यादा निकले तो?, तेनालीराम ने कहा, अगर कुछ कम-ज्यादा हुआ, तो जरूर कुछ कौवे राज्य से बाहर अपने रिश्तेदारों के यहां गए होंगे या फिर कुछ कौवे राज्य में अपने रिश्तेदार कौवों के पास आए होंगे।”

तेनालीराम का जवाब सुनकर महाराज दंग रह गए। महाराज मन ही मन हँसे,  महाराज को उनके सवाल का सटीक जवाब मिल चुका था और एक बार फिर वह तेनालीराम की बुद्धिमता के कायल हो गए।

कहानी की सीख

यहा सिर्फ तेनालीराम  का महाराज को खुश करना प्रमुख नहीं था, तेनालीराम  ने दिखाया की  अगर बुद्धिमता व सूझबूझ से काम लिया जाए, तो जटिल से जटिल समस्या का हल निकाला जा सकता है।

Counting Of Crows Story In Hindi

Hindi Bhajan

Chalisa

Aarti

Wikipedia on Hinduism

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments