dub doob gayo pani me dekho parvati ko chora lyrics
अरे गली गली और गांव शहर में
अरे पीटो आज डिंडोरा रे
डूब गयो पानी में देखो
पार्बती को छोरा
एक समय कार्तिक और गजानन
गए थे गंगा नहाने
सुनो लाल जल में ना जाना
मना किया था माँ ने
कंचन जल माता गंगा का
जैसे काँच कटोरा
डूब गयो पानी में देखो
अरे पार्बती को छोरा रे
माता पार्वती दोनों से
ऐसे हँस के बोली
सुनो लाल तुम संभल संभल के
खेलो आँख में झोली
दोनों लाल लगे अति सुंदर
एक सोला एक गोरा
डूब गयो पानी में देखो
अरे पार्बती को छोरा रे
गणपति गुम हो गए गंगा में
पहुच गए पाताल
रो रो कहन लगी गौरा जी
डूब गयो मेरो लाल
दोनों है मेरी आँखों के तारे
जैसे चाँद चकोरा
अरे पार्बती को छोरा रे
dub doob gayo pani me dekho parvati ko chora lyrics